900 उपभोक्ताओं को मिला बिजली बिल राहत का लाभ, एक करोड़ की राजस्व प्राप्ति
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत उगापुर में उपखंड अधिकारी अजीत कुमार ने शनिवार को जनवार्ता के प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार यादव से खास बातचीत में बताया कि सरकार की बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत अब तक लगभग एक करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है, जिससे क्षेत्र के 900 से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचा है।श्री कुमार के अनुसार, इस योजना का क्रियान्वयन मुख्य रूप से तीनों पावर हाउस – रौनाकला, गरथौली और उगापुर – के माध्यम से किया गया है, जिसमें उगापुर पावर हाउस प्रमुख केंद्र रहा। योजना को धरातल पर उतारने के लिए इन पावर हाउसों के अंतर्गत आने वाले नजदीकी इलाकों में विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी भी जारी है और जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया है, वे अपने संबंधित पावर हाउस या विद्युत कार्यालय में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। इस राहत से न केवल उपभोक्ताओं को वित्तीय सहायता मिली है, बल्कि विद्युत विभाग को भी बकाया राशि के प्रबंधन में सहूलियत हुई है।यह योजना सरकार की जन-कल्याणकारी पहल का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आम लोगों को बिजली बिल के बोझ से राहत देना और विद्युत वितरण प्रणाली को अधिक कारगर बनाना है।

