नगर निगम का येलो स्पॉट उन्मूलन अभियान तेज
110 स्थानों पर कार्रवाई और सौंदर्यीकरण

वाराणसी (जनवार्ता) । नगर निगम वाराणसी ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ‘येलो स्पॉट’ (खुले में मूत्र विसर्जन वाले स्थानों) को समाप्त करने का विशेष अभियान तेज कर दिया है। 12 दिसंबर से चल रहे इस स्वच्छता अभियान के तहत अब तक 110 येलो स्पॉट चिह्नित किए जा चुके हैं।

निगम के सफाई दल और अधिकारियों की टीम इन सभी स्थानों पर त्वरित कार्रवाई कर रही है। चिह्नित जगहों पर सफाई के साथ-साथ सौंदर्यीकरण कार्य भी शुरू कर दिया गया है, ताकि इन स्थानों का स्वरूप बदला जाए और भविष्य में गंदगी दोबारा न फैले।
अभियान में स्थानीय नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है। खुले में मूत्र त्याग न करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके लिए सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) की तीन संस्थाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना और चेतावनी के प्रावधान भी लागू किए गए हैं।
नगर निगम का उद्देश्य वाराणसी के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को बनाए रखते हुए इसे अधिक स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाना है। निगम ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखें और खुले में गंदगी फैलाने से बचें। शहरवासियों के सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है।

