अंगीठी की चिंगारी बनी काल, चारपाई पर सो रही वृद्धा जिंदा जली
सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत चक चपकी कारीडांड गांव में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। ठंड से बचाव के लिए जलाई गई अंगीठी की आग चारपाई में लगने से 70 वर्षीय वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार राजकुंवर (70) पत्नी जद्दू गोंड, बुधवार की रात घर के अंदर चारपाई पर पुआल व बिस्तर बिछाकर सो रही थीं। चारपाई के पास अंगीठी जल रही थी। परिजनों के मुताबिक दो दिन पहले उन्हें लकवा मार गया था, जिससे वह चलने-फिरने में असमर्थ थीं। देर रात किसी समय अंगीठी की चिंगारी बिस्तर में पकड़ गई और आग धधकने लगी। वृद्धा चारपाई पर ही जल गईं। घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। धुआं देखकर जब वे कमरे में पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
गुरुवार सुबह सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया। मृतका के पुत्र रामजीत की तहरीर पर पुलिस ने घटना दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

