जेपी आंदोलन में जनचेतना की आवाज बना था जनवार्ता :पद्मविभूषण राम बहादुर राय
• जनवार्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
• प्रिंट व डिजिटल संस्करणों को सराहा
वाराणसी(जनवार्ता)।लहुराबीर स्थित जगतगंज कोठी में आयोजित पंचांग कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम के दौरान जनवार्ता के संपादक डॉ. राजकुमार सिंह की देश के वरिष्ठ पत्रकार, पद्म भूषण से सम्मानित एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष श्री राम बहादुर राय जी से आत्मीय भेंट हुई। यह पंचांग स्वर्गीय बाबू जगत सिंह एवं अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में प्रकाशित किया गया है।
इस अवसर पर श्री राम बहादुर राय ने डॉ. राजकुमार सिंह, उनके परिजनों तथा जनवार्ता परिवार की कुशल-क्षेम जानी। उन्होंने डॉ. सिंह के मोबाइल पर जनवार्ता के प्रिंट के साथ-साथ डिजिटल संस्करण,वेबसाइट और चैनल,को भी देखा और उसकी सामग्री, प्रस्तुति तथा विस्तारशील सोच की सराहना की।
भेंट के दौरान श्री राय ने जयप्रकाश नारायण आंदोलन के समय जनवार्ता की ऐतिहासिक भूमिका को स्मरण करते हुए कहा कि यह समाचार पत्र उस दौर में जनचेतना की आवाज बना था। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जनवार्ता के प्रशंसक रहे हैं और यह उनका प्रिय समाचार पत्र है।
उन्होंने जनवार्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि यह समाचार पत्र प्रदेश के साथ-साथ देश के प्रमुख समाचार पत्रों में अपना स्थान बनाए। उनके ये उद्गार जनवार्ता परिवार के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
छह दशकों से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय श्री राम बहादुर राय ने सादगी, विनम्रता और मृदुभाषिता को अपने व्यक्तित्व का अभिन्न अंग बनाए रखा है। अनेक उच्च पदों और राजनीतिक नेतृत्व के निकट रहने के बावजूद उनका सहज स्वभाव और सरल जीवनशैली आज की नई पीढ़ी के पत्रकारों के लिए अनुकरणीय है।

#RamBahadurRai
#PadmaBhushan
#जनवार्ता
#Janwarta
#DrRajkumarSingh
#डॉराजकुमारसिंह
#JanwartaEditorAndPublisher
#HindiJournalism
#IndianJournalism
#DigitalMedia
#MediaLeadership
#JPAndolan
#PressFreedom
#SeniorJournalist
#JournalismInspiration
#Varanasi
#indiragandhirastriyakalakendra

