दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद
वाराणसी (जनवार्ता) । कैंट पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शुक्रवार रात दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ कर उनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं है ।

गिरफ्तार चोर पवन यादव (24 वर्ष) और अभिषेक यादव (20 वर्ष) यादव, दोनों निवासी हरिहरपुर धरहरा, थाना चौबेपुर, जिला वाराणसी के रहने वाले है। दोनों के खिलाफ थाना कैंट में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

