किलो के भाव के नाम पर खेला गया खेल, ‘लुधियाना वुलेन सेल’ पर भड़के ग्राहक

किलो के भाव के नाम पर खेला गया खेल, ‘लुधियाना वुलेन सेल’ पर भड़के ग्राहक

-उठी मांग,ऐसी ठगी प्रचार दोबारा न हो

वाराणसी (जनवार्ता)। नदेसर स्थित होटल ताज परिसर के नौ नंबर हॉल में शनिवार को लगी एक तथाकथित लुधियाना वुलेन सेल इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बनी रही। लेकिन यह चर्चा सकारात्मक कम और नाराजगी अधिक लेकर सामने आई। जहाँ सोशल मीडिया पर प्रचार किया गया कि इस सेल में गर्म कपड़े किलो के भाव से मात्र 100 से 500 रुपये तक उपलब्ध होंगे। यह सेल 20, 21 और 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलने वाली है। इस सेल का ऐसा प्रचार हुआ कि लोग दूर-दराज से खरीदने की उम्मीद लेकर पहुंचे।

rajeshswari


जब ग्राहक सेल परिसर में दाखिल हुए तो वास्तविकता देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। लोगों का कहना है कि किलो के भाव में गर्म कपड़े मिलने का दावा भ्रामक निकला। मौके पर केवल तौलिया और कंबल ही किलो के हिसाब से बिकते पाए गए। जबकि स्वेटर, जैकेट और अन्य ऊनी वस्तुएं न तो किलो में थीं और न ही सस्ती। ये सभी कपड़े महंगे दामों पर एक-एक पीस के रूप में बेचे जा रहे है।


इस भ्रामक प्रचार से आक्रोशित ग्राहकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और आयोजकों पर गुमराह करने का आरोप लगाया। इस सेल परिसर में नाराजगी का माहौल देखने को मिला और अधिकतर कई लोग बिना कुछ लिए ही लौट गए। इस दौरान ग्राहकों ने प्रशासन से ऐसे भ्रामक विज्ञापनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है,ताकि ग्राहकों के साथ इस तरह की ठगी दोबारा न हो।

इसे भी पढ़े   कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *