आर.एस. शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव ‘दंगल’ का भव्य शुभारंभ
“संकल्प से सफलता तक–2025” थीम पर जूनियर छात्रों ने दिखाया खेल कौशल, आज सीनियर स्पोर्ट्स डे

वाराणसी (जनवार्ता )।आर.एस. शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में 22–23 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव ‘दंगल’ का आयोजन किया जा रहा है। *“संकल्प से सफलता तक–2025”* थीम पर आधारित इस महोत्सव के पहले दिन जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और संघर्ष की भावना विकसित करते हैं तथा जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं। विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश तिवारी ने बताया कि ‘दंगल’ का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, सहयोग और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।
पहले दिन एथलेटिक स्पर्धाओं के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे खिलाड़ियों के उत्साह और आत्मविश्वास की अभिभावकों व शिक्षकों ने सराहना की।
अब सभी की निगाहें 23 दिसंबर को होने वाले दूसरे दिन पर टिकी हैं, जब सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्पोर्ट्स डे आयोजित होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती मधुरिमा तिवारी, राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित, उपस्थित रहेंगी।
विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे आयोजन में सहभागिता कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

