तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब का वार्षिक चुनाव संपन्न 

तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब का वार्षिक चुनाव संपन्न 

कांटे की टक्कर, 1223 मतदाताओं ने किया मतदान 

 
वाराणसी (जनवार्ता) । तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब का वार्षिक चुनाव-2026 शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। अध्यक्ष, महामंत्री सहित कुल 5 पदों के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान के दौरान कांटे की टक्कर देखी गई। 

rajeshswari

चुनाव संचालन समिति के सदस्यों विजय कुमार पांडेय, छेदीलाल यादाव, नंद किशोर सिंह पटेल, अंकेश गिरी और विजय कुमार भारती ने बताया कि शुरू में मतदान का प्रतिशत कम रहा, लेकिन शाम होते-होते 1818 पंजीकृत मतदाताओं में से 1223 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का प्रतिशत लगभग 67.4% रहा। 

चुनाव में प्रत्याशी और उनके समर्थक बार परिसर के गेट पर खड़े होकर मतदाताओं से अपील करते दिखे। पूरा परिसर पोस्टर, हैंडबिल और प्रचार सामग्री से रंग-बिरंगा हो गया था। 

चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के लिए 5 टेबल और 34 बूथ बनाए गए थे। किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। प्रत्याशियों की ओर से अधिवक्ताओं के लिए लंच की भी व्यवस्था की गई। 

चुनाव पर्यवेक्षण में सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधे मोहन त्रिपाठी, राधे लाल श्रीवास्तव, घनश्याम सिंह पटेल, तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व महामंत्री बनारस बार मनोज कुमार उपाध्याय, पूर्व वरिष्ठ उपाध्याय कृष्ण कुमार द्विवेदी, पूर्व महामंत्री बनारस बार मनोज कुमार यादव और वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्याचल चौबे मौजूद रहे। 

मतगणना मंगलवार को होगी, जिसके बाद विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे। अधिवक्ताओं में इस चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।

इसे भी पढ़े   सावन का दूसरा सोमवार,विश्वनाथ दरबार में 4 लाख भक्तों ने टेका मत्था
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *