भदोही : 22 लाख के गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार

भदोही : 22 लाख के गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार

भदोही (जनवार्ता) : पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में चौरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान मिर्जामुराद से भदोही मार्ग पर अठगोड़वा पुलिया के पास दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 101 किलो 880 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये) बरामद हुआ।

rajeshswari

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रसान्त पटेल (29 वर्ष) पुत्र जयप्रकाश पटेल और अनुराग पटेल (27 वर्ष) पुत्र राजाराम पटेल के रूप में हुई है। दोनों चौरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही किया कैरेंस कार को सीज कर दिया तथा कार से चार फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गईं।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे। एक व्यक्ति ने वहां कार में गांजा लादा और वे वाराणसी होते हुए भदोही की ओर जा रहे थे। निर्देशक अजय सोनी का नाम सामने आया है, जिसका पता अज्ञात है। अभियुक्तों ने बताया कि वे रास्ते में नंबर प्लेट बदल-बदल कर पुलिस की नजर बचाते हैं। कार मालिक युवराज सिंह को इस तस्करी की जानकारी नहीं थी, वह किराए पर गाड़ी दी गई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में चौरी थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने यह कार्रवाई की। बरामद गांजा चार प्लास्टिक की बोरियों में 97 बंडलों में पैक था।

इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में चालान कर दिया गया है। पुलिस वांछित अभियुक्तों युवराज सिंह, अजय सोनी और अन्य अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़े   विद्युत तार से सरिया हुआ स्पर्श मजदूर की गई जान

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि जिले से मादक पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह रोका जाएगा और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *