बेसिक शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग
वाराणसी (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षकों को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) ड्यूटी से मुक्त करने की मांग दोहराई है। संघ के वरिष्ठ नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में संघ की मांग पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने 13 जून को आदेश जारी किया था, जिसमें तत्कालीन बीएलओ कार्य 30 जून तक पूरा कराने और आगे के पुनरीक्षण में शिक्षकों की जगह शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों की ड्यूटी लगाने का प्रावधान था।

सनत कुमार सिंह ने कहा कि इस आदेश का सम्मान करते हुए विगत वर्षों में पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बेसिक शिक्षकों से बीएलओ ड्यूटी नहीं ली गई। लेकिन वर्तमान में अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से कुछ शिक्षकों को फिर बीएलओ नियुक्त किया जा रहा है। इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर इन शिक्षकों को ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की गई है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पूर्व आदेश का पालन नहीं किया गया तो संगठन धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। संघ का कहना है कि शिक्षकों पर अतिरिक्त चुनावी कार्य का बोझ डालने से पढ़ाई प्रभावित होती है।

