निषाद राज सेवा समिति ने सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे कंबल, ठंड से मिली राहत

निषाद राज सेवा समिति ने सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे कंबल, ठंड से मिली राहत

सोनभद्र (जनवार्ता)। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच निषाद राज सेवा समिति ट्रस्ट ने स्थापना दिवस पर मानवीय सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। जिले के आदिवासी बहुल खरहरा क्षेत्र में सैकड़ों गरीब, असहाय, दिव्यांग, विधवा और वृद्धों को कंबल वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई।

rajeshswari

ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र निषाद के नेतृत्व में ग्राम पंचायत खरहरा के टोला देवखर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 500 कंबल वितरित किए गए। इससे खरहरा, अमीला, देवखर, खैरहवा, हरदहवा, बरवाडाड़, पालीडाड़ और गौरघट्टी सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली। ठंड से जूझ रहे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

कार्यक्रम में नवस्थापित इंडियन बैंक की देवखर शाखा की जानकारी दी गई। ग्रामीणों से अपील की गई कि बैंकिंग कार्यों के लिए अब चोपन या ओबरा न जाएं, स्थानीय शाखा का उपयोग करें। सुभासपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश वियार ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर सचिव अजीत कुमार निषाद, पूर्व प्रधान राम बिलास निषाद, के.के. पांडे, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रामदुलारे खरवार, इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक अभय कुमार उपाध्याय सहित कई गणमान्य व्यक्ति और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   वरिष्ठ पत्रकार गोपेश पाण्डेय के निधन से काशी की पत्रकारिता को लगा गहरा आघात
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *