डिवाइडर से टकरा कर पलटी तेज रफ्तार थार, दो घायल
वाराणसी (जनवार्ता) । जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर गांव स्थित रिंग रोड फेज-२ पर पुलिस चौकी के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और कई बार पलटते हुए विपरीत लेन में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक को हल्की चोटें आईं।

पुलिस के अनुसार, बिहार के बक्सर जिले के निवासी सुबोध कुमार अपनी थार कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR-24-AG-0247) से दोस्त सुजीत कुमार और गोकुल को लेकर मिर्जापुर के चुनार जा रहे थे। परमपुर पुलिस चौकी के ठीक आगे तेज गति के कारण चालक का वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकराकर पलट गया।
हादसे में गोकुल (२४ वर्ष) और सुजीत कुमार (२७ वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर चोटें आने के कारण तत्काल अस्पताल भर्ती कराया गया। चालक सुबोध कुमार को मामूली चोटें आईं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचवाया तथा क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

