इटावा : घने कोहरे के चलते दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग

इटावा : घने कोहरे के चलते दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग

  जिंदा जला ट्रक ड्राइवर

इटावा (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है। कम दृश्यता के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। सबसे दर्दनाक हादसा इटावा में हुआ, जहां आगरा-इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद जिप्सम लदे ट्रक में आग लग गई, जिसमें ड्राइवर केबिन में फंसकर जिंदा जल गया।

rajeshswari

पुलिस के अनुसार, हरियाणा से वाराणसी जा रहा जिप्सम लदा ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकराया। कोहरे के कारण आगे वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे पीछे वाला ट्रक अनियंत्रित होकर टकरा गया। आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक ट्रक का केबिन पूरी तरह जल चुका था। जले हुए शव की पहचान हरियाणा के सिरसा निवासी जसकीरत सिंह उर्फ लवली के रूप में हुई।

इसे भी पढ़े   वाराणसी : लापता महिला और दो माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल किया बरामद
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *