डिजिटल ठगी से बचाव को लेकर रायपुरा पंचायत भवन में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सोनभद्र (जनवार्ता)! बढ़ती साइबर ठगी और ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा ग्रामीण नागरिकों को सतर्क करने के उद्देश्य से विकासखंड राबर्ट्सगंज के ग्राम रायपुरा में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जिले के ग्राम पंचायत रायपुरा स्थित पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से ग्रामीणों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन CSC संचालक राबिया बेगम द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति या कॉल पर अपने मोबाइल का ओटीपी, बैंक खाता विवरण, एटीएम/क्रेडिट कार्ड नंबर अथवा पिन साझा करना अत्यंत खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में साइबर अपराधी तरह-तरह के प्रलोभन देकर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन लेनदेन के सुरक्षित तरीकों, फर्जी कॉल व मैसेज की पहचान तथा शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चमेली देवी, पंचायत सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम की महिलाएं एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पंजीकृत प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा जागरूकता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

