बकाया मजदूरी को लेकर निर्माणाधीन एसीसी प्लांट में कार्य बहिष्कार, गेट पर प्रदर्शन

बकाया मजदूरी को लेकर निर्माणाधीन एसीसी प्लांट में कार्य बहिष्कार, गेट पर प्रदर्शन

सोनभद्र (जनवार्ता)। डाला स्थित निर्माणाधीन एसीसी सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा में शुक्रवार की सुबह सैकड़ों मजदूरों ने दो माह से लंबित मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए फैक्ट्री के मुख्य गेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नाराज मजदूरों ने नारेबाजी करते हुए ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए और बकाया भुगतान होने तक काम पर न लौटने का ऐलान किया।

rajeshswari

निर्माण कार्य में संलग्न आयुष इंजीनियरिंग फर्म के अंतर्गत कार्यरत 70 से 80 मजदूरों को नवंबर–दिसंबर माह की मजदूरी का भुगतान नहीं किए जाने से श्रमिकों के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इसी के विरोध में सुबह करीब आठ बजे मजदूर गेट पर एकत्र हुए और हड़ताल पर बैठ गए।

मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा लगातार “आज-कल” का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया। आरोप लगाया गया कि वेतन से प्रतिमाह पीएफ की कटौती तो की जाती है, लेकिन पीएफ खातों में राशि जमा नहीं कराई जा रही, जो श्रमिकों के शोषण को दर्शाता है। बकाया मजदूरी की मांग के समर्थन में अन्य फर्मों के मजदूर भी सामने आए और कंपनी परिसर में प्रवेश करने से इनकार कर दिया।

प्रदर्शन कर रहे शंभू चौधरी, जयप्रकाश, दीपक, संतोष दुबे, कैलाश नाथ सहित अन्य मजदूरों ने बताया कि मजदूरी न मिलने से परिवार का भरण-पोषण, बच्चों की पढ़ाई, दवाइयों और राशन की व्यवस्था करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में लगी एलएनबीटी कंपनी द्वारा कई फर्मों को काम दिया गया है, जिनमें आयुष इंजीनियरिंग भी शामिल है, जहां भुगतान में हमेशा अनियमितता रहती है।

इसे भी पढ़े   ओबरा पुलिस की कार्रवाई, नाबालिग दुष्कर्म मामले के तीन आरोपी 30 घंटे में गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल

करीब साढ़े दस बजे तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के मौके पर न पहुंचने से निराश मजदूर विरोध समाप्त कर अपने-अपने घर लौट गए, लेकिन चेतावनी दी कि जल्द भुगतान न होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *