दो नाबालिग लड़की की हत्या के बीच हेमंत सोरेन के भाई ने दिया विवादित बयान

दो नाबालिग लड़की की हत्या के बीच हेमंत सोरेन के भाई ने दिया विवादित बयान
ख़बर को शेयर करे

झारखंड। झारखंड में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक बनने को लेकर उठापटक जारी है। इस बीच सीएम सोरेन के भाई बसंत सोरेन अपने दिल्ली दौरे को लेकर अजीबोगरीब बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल बसंत सोरेन की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें ये कहते हुए सुना जा रहा है कि वह अपने अंडरगारमेंट्स खरीदने दिल्ली गए थे।

झारखंड में सियासी हलचल के बीच झामुमो नेता बसंत सोरेन ने बुधवार को मीडिया के साथ बातचीत की। मीडिया ने जब उनसे दिल्ली दौरे के बारे में पूछा, तो उनका जवाब बेहद हैरान करने वाला था। बसंत सोरेन ने कहा,
हां, मैं वहां गया था। मेरे अंडरगारमेंट्स खत्म हो गए थे, इसलिए मैं वह खरीदने के लिए दिल्ली गया।

इसके तुरंत बाद झामुमो नेता से सवाल किया गया कि क्या वह दिल्ली से अपना अंडरगारमेंट खरीदते हैं तो उन्होंने कहा, ‘हां, मैं उन्हें वहीं से मंगवाता हूं।’ बसंत सोरेन ने बुधवार को दुमका में दो अलग-अलग घटनाओं में दो किशोरियों की निर्मम हत्या के बाद पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र दुमका का दौरा किया। सोरेन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे में दुमका हत्याकांड की पीड़िता (अंकिता) की बड़ी बहन को नौकरी देने का आश्वासन दिया और एसडीओ को उसके लिए सभी आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने का निर्देश दिया।

वहीं बसंत सोरेन के इस अजीबोगरीब बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है। भाजपा नेता और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने तंज कसते हुए कहा, “गरीबों और आदिवासियों के नेता शिबू सोरेन यानी गुरु जी के बेटे, अब दुमका से अंडरगारमेंट्स खरीदने दिल्ली आते हैं।”

इसे भी पढ़े   सिक्किम में आई बाढ़ से भारी तबाही,10 की मौत;22 जवानों समेत 80 लोग लापता

इसके बाद झारखंड में भाजपा के विधायक भानू प्रताप सिंह ने ट्विटर पर लिखा, “जब आदिवासी बेटी और दुमका की बहन की हत्या की गई, तब हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन उनके परिवार से मिलने के बजाए अपना अंडरगारमेंट्स खरीदने दिल्ली जाते हैं।”

बता दें,झारखंड के दुमका में एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी गई थी और उसका शव जिले के एक खेत में एक पेड़ से लटका मिला था। पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने पीटीआई को बताया, “आरोपी की पहचान अरमान अंसारी के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह एक निर्माण श्रमिक के रूप में काम करता है।”


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *