ओबरा पुलिस की कार्रवाई, नाबालिग दुष्कर्म मामले के तीन आरोपी 30 घंटे में गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल

ओबरा पुलिस की कार्रवाई, नाबालिग दुष्कर्म मामले के तीन आरोपी 30 घंटे में गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल

सोनभद्र (जनवार्ता)! ओबरा थाना पुलिस ने पॉक्सो और एससी- एसटी एक्ट के तहत दर्ज नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। तीनों वांछित आरोपियों को घटना के मात्र 30 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हुआ।

rajeshswari

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई। 30 दिसंबर को 17 वर्षीय पीड़िता के साथ उसके सहकर्मी पप्पू उर्फ बिन्दू यादव और उसके दो साथियों ने भलुआ टोला के पास पहाड़ी पर जघन्य अपराध किया था। 2 जनवरी को तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया और मिशन शक्ति टीम ने पीड़िता को तत्काल सहायता प्रदान की।

थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में गठित टीमों ने 3-4 जनवरी की रात बिल्ली मारकुंडी खदान क्षेत्र में घेराबंदी की। पप्पू उर्फ बिन्दू यादव (30 वर्ष) और अर्जुन डोम (19 वर्ष) को मौके से पकड़ा गया। तीसरा आरोपी करन डोम (28 वर्ष) ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई से वह पैर में घायल हो गया। उसके पास से 315 बोर तमंचा, कारतूस, मोबाइल और नकदी बरामद हुई। इसके लिए अलग से आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। घायल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी विष्णु प्रभा सिंह सहित कई अधिकारी शामिल थे। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

इसे भी पढ़े   विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर सौपा ज्ञापन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *