अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारा, बाइक सवार घायल
चौबेपुर(जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के उमराहा गांव स्थित हाईबे पर रविवार दोपहर एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया।मिली जानकारी अनुसार घटना में मोटरसाइकिल सवार अजय विश्वकर्मा पुत्र जगदीश विश्वकर्मा, गाजीपुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर घायल की मदद की। उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल डुबकियां ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है l


