सोनभद्र में नशे के नेटवर्क पर करारा प्रहार, 3 लाख की हेरोइन के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार
सोनभद्र (जनवार्ता)। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। उरमौरा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब तीन लाख रुपये की नाजायज हेरोइन बरामद की है। इस दौरान महिला समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे जिले में सक्रिय नशे के नेटवर्क पर बड़ा झटका माना जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी दौरान रविवार रात थाना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने उरमौरा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान अभियुक्ता पानपत्ती देवी (48) पत्नी ओमप्रकाश यादव और अभियुक्त राधेश्याम यादव (26) पुत्र ओमप्रकाश यादव को मौके से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 20.70 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों अभियुक्त पूर्व में भी आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं।
इस सफल अभियान में उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

