यूपी : 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

यूपी : 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

अपर्णा कुमार को लखनऊ में मिली अहम जिम्मेदारी

लखनऊ (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। ये तबादले कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के मकसद से किए गए हैं। इनमें प्रयागराज जोन, लखनऊ रेंज तथा पुलिस मुख्यालय जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर नई तैनातियां हुई हैं।

rajeshswari

खास बात यह है कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से अमित वर्मा को हटाया गया है, जबकि अपर्णा कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे किरण एस. को लखनऊ रेंज का आईजी बनाया गया है।

तबादलों की सूची इस प्रकार है: रामकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) लॉजिस्टिक्स, राजकुमार को एडीजी मानवाधिकार, ज्योति नारायण को एडीजी प्रयागराज जोन, डॉ. संजीव गुप्ता को एडीजी यूपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, प्रशांत कुमार को एडीजी प्रशासन, तरुण गाबा को एडीजी सुरक्षा उत्तर प्रदेश, आशुतोष कुमार को एडीजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, अपर्णा कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, राजेश मोदक को आईजी स्थापना लखनऊ, आर.के. भारद्वाज को आईजी रेलवे लखनऊ, किरण एस. को आईजी लखनऊ रेंज, आनंद कुलकर्णी को आईजी एंटी करप्शन लखनऊ, अमित वर्मा को आईजी ईओडब्ल्यू लखनऊ, अखिलेश निगम को आईजी सीआईडी लखनऊ, एन. कोलांची को आईजी रेलवे प्रयागराज, राजीव मल्होत्रा को आईजी यूपीएसआईएफएस लखनऊ, रोहन पी. कनय को डीआईजी विशेष जांच लखनऊ, मोहम्मद इमरान को डीआईजी भवन एवं कल्याण लखनऊ, संतोष कुमार मिश्र को डीआईजी पीटीएस जालौन तथा विजय ढुल को अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है।

इसे भी पढ़े   मिर्जापुर : बालू लदे ट्रक ने ली भतीजी की जान, चाची गंभीर

ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। सरकार के इस कदम से पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *