जनता दर्शन से मजबूत हुआ पुलिस-जन संवाद, एसपी ने दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

जनता दर्शन से मजबूत हुआ पुलिस-जन संवाद, एसपी ने दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

सोनभद्र (जनवार्ता)। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुनीं। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान कर पुलिस-जन संवाद को सशक्त बनाना रहा।

rajeshswari

जनता दर्शन में भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, मारपीट, गुमशुदगी, धोखाधड़ी सहित अन्य पुलिस संबंधी प्रकरण सामने आए। एसपी ने प्रत्येक फरियादी की बात व्यक्तिगत रूप से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समाधान पूरी पारदर्शिता और कानून के दायरे में किया जाए तथा किसी भी फरियादी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देशित किया कि जिन मामलों में त्वरित कार्रवाई आवश्यक है, उनमें तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जनता दर्शन के माध्यम से सीधे संवाद से पुलिस के प्रति जनविश्वास और अधिक मजबूत होगा। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   विंढमगंज में नेटवर्क समस्या से जनजीवन ठप, उपभोक्ता बेहाल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *