रॉबर्ट्सगंज में एसपी ने किया पैदल गश्त, सघन वाहन चेकिंग से मचा हड़कंप

रॉबर्ट्सगंज में एसपी ने किया पैदल गश्त, सघन वाहन चेकिंग से मचा हड़कंप

सोनभद्र (जनवार्ता)। जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बुधवार को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान संदिग्धों से पूछताछ और सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

rajeshswari

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के साथ प्रमुख बाजारों, चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों तथा संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त कर पुलिस की प्रभावी मौजूदगी सुनिश्चित की। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच कराई गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त हिदायत दी गई।

इस दौरान एसपी ने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निरंतर गश्त, रात्रि चेकिंग, महिला एवं बालिका सुरक्षा तथा मिशन शक्ति के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है।

इसे भी पढ़े   डीएम के आदेश की अनदेखी की शिकायत पर भड़का स्कूल प्रबंधक, छात्र के पिता पर जानलेवा हमला
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *