सोनभद्र में स्कूल विवाद पर बुजुर्ग की पिटाई, आरोपी फरार
सोनभद्र (जनवार्ता)! कोन थाना क्षेत्र के केवाल गांव में बुधवार को स्कूल के समय को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके पड़ोसी ने गालियां देकर बुरी तरह पीटा, जिससे उनका सिर फट गया और शरीर लहूलुहान हो गया। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और मेडिकल जांच की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के अनुसार, पीड़ित रामपीयूष त्रिपाठी (पिता स्वर्गीय सोबरन तिवारी) ने बताया कि उनका बेटा ब्रह्मप्रकाश त्रिपाठी आदर्श पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। सुबह 11:30 बजे स्कूल के खुलने-बंद होने के समय को लेकर धनंजय तिवारी (पिता गिरिवर तिवारी, निवासी केवाल पिपरखाड़) से विवाद हुआ था।
शाम करीब 4 बजे धनंजय ने रामपीयूष पर हमला कर दिया। आरोपी ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा कि तुम्हारा लड़का 1 से 8 वीं तक की कक्षाओं के लिए जिम्मेदार है। फिर लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे पीड़ित का सिर फट गया और खून बहने लगा। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
रामपीयूष ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मेडिकल कराने और मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

