गंगापुर एकेडमी ब्लू, झांसी हॉस्टल और विवेक एकेडमी सेमीफाइनल में पहुंचे
वाराणसी (जनवार्ता)। डॉ. विभूति नारायण सिंह खेल मैदान पर चल रही 40वीं पंडित कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राइस मनी हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार को खेले गए तीन क्वार्टर फाइनल मैचों में गंगापुर एकेडमी ब्लू, झांसी हॉस्टल और विवेक एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।


पहले मैच में झांसी हॉस्टल ने डीएचए भदोही को 2-1 से हराया। मैच के 34वें मिनट में शुभंकर ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, जिसके तुरंत बाद 35वें मिनट में पवन कुमार ने दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। जवाब में डीएचए सोनभद्र के विजय ने 43वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-1 किया, लेकिन झांसी हॉस्टल ने यह बढ़त अंत तक बरकरार रखी।
दूसरा मैच गंगापुर हॉकी एकेडमी ब्लू और भदोही के बीच बेहद रोमांचक रहा। गंगापुर के हर्ष राजभर ने 14वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर टीम को 1-0 से आगे किया। 33वें मिनट में जिउत राजभर ने फील्ड गोल से स्कोर 2-0 किया। भदोही ने शानदार वापसी करते हुए सनी पाल के 45वें और 55वें मिनट के दो गोलों से मैच बराबरी पर ला दिया। लेकिन मैच के आखिरी क्षणों में आर्यन राजभर ने निर्णायक गोल कर गंगापुर एकेडमी ब्लू को 3-2 से जीत दिलाई और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
तीसरा मुकाबला विवेक एकेडमी और मालवीया बीएचयू के बीच खेला गया। हाफ टाइम तक दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं। दूसरे हाफ में 48वें मिनट में विवेक एकेडमी ने पेनल्टी स्ट्रोक से 1-0 की बढ़त बनाई। 53वें मिनट में सत्यम ने फील्ड गोल कर स्कोर 2-0 किया, जो मैच के अंत तक बरकरार रहा।
तीनों मैचों के मैन ऑफ द मैच क्रमशः शुभंकर (झांसी हॉस्टल), हर्ष राजभर (गंगापुर एकेडमी ब्लू) और अश्विनी यादव (विवेक एकेडमी) को दिए गए।
मैचों में मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश सिंह (प्रदेश मंत्री, यू.पी. व्यापार मंडल) मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में अजय सिंह (श्री साई पब्लिक स्कूल), विजय राज यादव, रिषभ जैन, राजकुमार यादव, प्रभुनारायण यादव, दीपक मौर्य (आरएन कंक्रीट उद्योग) सहित सुनील राजभर, अमन वर्मा, विक्रम पटेल, दिलीप पटेल, गोविंद नारायण सिंह, मधुलता मौर्य, ममता पटेल, जानकी पटेल, श्याम बहादुर यादव, राम मूरत यादव, राकेश सिंह और डीएम यादव शामिल थे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह क्लब के सचिव अवधेश लाल मौर्य ने भेंट किए।
अतिथियों का स्वागत लाल बहादुर मौर्य, डॉ. चेतनारायण, अजय भारती, प्रदीप कुमार सिंह (पूर्व महामंत्री, तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब) और श्यामलाल यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन रोहित मोदनवाल, चरणदास गुप्ता और विजय राजभर ने किया। निर्णायक की भूमिका सुरेंद्र गौड़, जावेद, रिंकू सिंह, धनश्याम चोटीवाला, मोहम्मद अंसार अंसारी और राहुल सिंह ने निभाई।
यह प्रतियोगिता गंगापुर एकेडमी द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश भर से मजबूत टीमें हिस्सा ले रही हैं। सेमीफाइनल मुकाबले अब और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

