सारनाथ : निर्माणाधीन अस्पताल के बेसमेंट में मिट्टी ढहने से मजदूर की मौत
वाराणसी (जनवार्ता)। सारनाथ थाना क्षेत्र के फरीदपुर रिंग रोड स्थित खजूही गांव में एक निर्माणाधीन अस्पताल के बेसमेंट में शुक्रवार दोपहर भारी मात्रा में मिट्टी ढह जाने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पन्नालाल (32) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र का निवासी था।

यह हादसा श्री राम न्यूरो अस्पताल की दूसरी शाखा के निर्माण स्थल पर हुआ, जहां बेसमेंट में काम कर रहे पन्नालाल अचानक ऊपर से गिरे मिट्टी के ढेर में दब गए। अन्य मजदूरों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
दोपहर करीब 1 बजे पन्नालाल बेसमेंट में काम कर रहे थे। अचानक मिट्टी का ढेर भरभराकर गिर गया, जिससे वह पूरी तरह दब गए। साथी मजदूरों ने तुरंत मदद की कोशिश की, लेकिन देर हो चुकी थी।
मौके पर पहुंचे सारनाथ थाने के दरोगा राहुल यादव ने बताया कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा प्रतीत होता है। अभी तक किसी की ओर से कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी गई है। निर्माण स्थल पर लगे ठेकेदार और अन्य मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो लापरवाही के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

