वाराणसी में 8 फरवरी को कांग्रेस की धमाकेदार रैली
वाराणसी (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में बड़ा ऐलान किया है कि पार्टी 8 फरवरी को वाराणसी में एक विशाल रैली आयोजित करने जा रही है। यह रैली न केवल स्थानीय स्तर पर कांग्रेस की ताकत दिखाएगी, बल्कि राज्य में आगामी 2027 विधानसभा चुनाव की औपचारिक शुरुआत भी मानी जा रही है।

अजय राय ने बताया कि रैली के लिए सबसे उपयुक्त स्थान की तलाश जारी है और जल्द ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह रैली वाराणसी जिले में कांग्रेस की मजबूत उपस्थिति को दर्ज कराएगी। इसमें पार्टी के प्रमुख नेता शामिल होंगे। दिल्ली के उच्च नेतृत्व को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है और निश्चित रूप से कोई बड़ा राष्ट्रीय चेहरा रैली में मौजूद रहेगा।”
यह प्रस्तावित रैली ऐसे समय में हो रही है जब प्रयागराज में माघ मेला अपने चरम पर होगा। मेला 3
जनवरी से 15 फरवरी तक चल रहा है, और 8 फरवरी मेले के अंतिम दिनों में पड़ रहा है, जब लाखों श्रद्धालु और स्थानीय लोग क्षेत्र में मौजूद रहेंगे। इससे कांग्रेस को व्यापक जनसंपर्क और प्रचार का सुनहरा अवसर मिल सकता है।
अजय राय ने स्पष्ट किया कि रैली में स्थानीय मुद्दों पर खास जोर दिया जाएगा, जिसमें दालमंडी जैसे प्रमुख विषय शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन कार्यकर्ताओं को एकजुट करने, संगठन को मजबूत करने और राज्य सरकार के खिलाफ जनता की आवाज बुलंद करने का महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। रैली राज्य सरकार की नीतियों और स्थानीय समस्याओं पर तीखा हमला करेगी ।
रैली की तैयारियां तेजी से चल रही हैं और पार्टी कार्यकर्ता इसे भव्य बनाने में जुटे हुए हैं। यह आयोजन कांग्रेस के लिए वाराणसी में अपनी जड़ें मजबूत करने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने का संकेत है।

