वाराणसी: रामनगर में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में लगी गोली

वाराणसी: रामनगर में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में लगी गोली

साथी फरार

वाराणसी (जनवार्ता)  : रामनगर थाना क्षेत्र के बंदरगाह मोड़ के निकट बुधवार रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस घटना में एक कुख्यात गो-तस्कर गुड्डू अंसारी (मिर्ज़ापुर निवासी) के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल तस्कर को गिरफ्तार कर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। फरार साथी की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

rajeshswari

एसीपी कोतवाली शुभम कुमार सिंह ने बताया कि 11 जनवरी को रामनगर पुलिस ने एक पिकअप वाहन से लदे गोवंश को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया था। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पता चला कि वाहन का मालिक शातिर तस्कर गुड्डू अंसारी रामनगर की ओर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने बंदरगाह मोड़ के पास घेराबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी।

पुलिस की मौजूदगी देखकर गुड्डू अंसारी और उसका साथी बाइक पर सवार होकर भागने लगे। हड़बड़ी में बाइक फिसलकर गिर गई। एक तस्कर बाइक उठाकर फरार हो गया, जबकि गुड्डू अंसारी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने संयम बरतते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें गुड्डू अंसारी के पैर में गोली लग गई। वह घायल अवस्था में गिरफ्तार हो गया।

पुलिस ने मौके से कोई हथियार या अन्य सामग्री बरामद करने की जानकारी नहीं दी है, लेकिन जांच जारी है। एसीपी ने कहा कि गो-तस्करी के खिलाफ अभियान तेज किया गया है और फरार तस्कर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

इसे भी पढ़े   धर्म परिवर्तन का दबाव, धमकी और मारपीट ,सिगरा से बाबा गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *