पिपरी पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी की घटना का 12 घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

पिपरी पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी की घटना का 12 घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र (जनवार्ता) !  पिपरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई वाशिंग मशीन बरामद की है।

rajeshswari

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में थाना पिपरी पुलिस टीम ने मु0अ0सं0-10/2026, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस से संबंधित चोरी की घटना का खुलासा किया।

पुलिस के अनुसार, घटना के अनावरण एवं बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। इसी क्रम में उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने हमराह हेड कांस्टेबल महेश कुमार सरोज एवं होमगार्ड सत्यनारायण यादव के साथ प्रभावी दबिश देते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में विश्कर्मा मद्रासी (22 वर्ष) तथा शनि सोनी (19 वर्ष), दोनों निवासी मलिन बस्ती तुर्रा, थाना पिपरी शामिल हैं।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई वाशिंग मशीन बरामद कर ली है। गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए इस प्रकार की सघन कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हो और अपराधियों में कानून का भय बना रहे।

इसे भी पढ़े   अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व संगीत महोत्सव 10 जनवरी को, कमलेश मिश्र राजहंस का होगा सारस्वत नागरिक अभिनंदन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *