जमीन बैनामे के नाम पर 36 लाख की ठगी, शिवद्वार मंदिर के पुजारी पर दर्ज हुआ मुकदमा
सोनभद्र (जनवार्ता)। घोरावल थाना क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिवद्वार मंदिर के पुजारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवद्वार मंदिर में पुजारी के रूप में कार्यरत शिवराज गिरी और उनके पिता रामसूचित गिरी मंदिर परिसर में पूजा-पाठ के साथ माला, फूल, नारियल और प्रसाद की दुकान भी संचालित करते हैं। पीड़ित अभिषेक गिरी ने आरोप लगाया है कि शिवराज गिरी ने घोरावल बाजार स्थित शिवद्वार मंदिर के समीप सरेह और सत्तद्वारी गांव में अपनी जमीन बताते हुए बैनामा कराने का झांसा दिया।
पीड़ित के अनुसार, आरोपी ने अपने पिता को तहसील लाकर उनके हिस्से की जमीन का बैनामा कराने की बात कहकर कुल 36 लाख रुपये ले लिए। इसमें 24 लाख रुपये बैंक खाते के माध्यम से और 12 लाख रुपये नकद दिए गए।
बैनामा कराने की बात आने पर आरोपी टालमटोल करने लगा। इसी दौरान पीड़ित ने जब जमीन से संबंधित अभिलेखीय दस्तावेजों की जांच कराई तो सामने आया कि उक्त जमीन पहले ही किसी अन्य व्यक्ति को बेची जा चुकी है। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी।
आरोप है कि शिवराज गिरी ने प्रारंभ में 6 लाख रुपये पीड़ित के खाते में वापस किए और शेष राशि के लिए चेक दिए। बाद में शेष रकम की मांग करने पर आरोपी विवाद करने लगा।
इसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को शिकायती पत्र सौंपा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घोरावल थाने में आरोपी पुजारी शिवराज गिरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।


