मुख्यमंत्री योगी ने सिंगल क्लिक से पीएम आवास योजना- शहरी 2.0 की पहली किश्त जारी की, सोनभद्र के 3655 लाभार्थियों को मिले 36.55 करोड़

मुख्यमंत्री योगी ने सिंगल क्लिक से पीएम आवास योजना- शहरी 2.0 की पहली किश्त जारी की, सोनभद्र के 3655 लाभार्थियों को मिले 36.55 करोड़

सोनभद्र (जनवार्ता)। प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी 2.0 के तहत प्रदेशभर के लगभग दो लाख लाभार्थियों को पहली किश्त के रूप में 2000 करोड़ रुपये की धनराशि सिंगल क्लिक से सीधे खातों में हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार, सोनभद्र में किया गया।

rajeshswari

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक भूपेश चौबे, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) वागीश कुमार शुक्ला, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद, परियोजना निदेशक डूडा सुधांशु शेखर शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे। अपराह्न तीन बजे मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के लगभग दो लाख पात्र लाभार्थियों को पहली किश्त की राशि उनके बैंक खातों में भेजी।

मुख्यमंत्री ने वाराणसी, अयोध्या, अलीगढ़, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी और चित्रकूट के एक-एक लाभार्थी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर योजना के प्रभाव की जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।

सोनभद्र जनपद के सभी नौ नगर निकायों के कुल 3655 लाभार्थियों के खातों में 36 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि सिंगल क्लिक से प्रेषित की गई। सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब और असहाय वर्ग को पक्का आवास उपलब्ध कराने का संकल्प जमीन पर उतरा है। उन्होंने लाभार्थियों से बच्चों को स्कूल भेजने और निर्वाचन आयोग द्वारा चल रहे एसआईआर अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की।

इसे भी पढ़े   बडेर से लटकती मिली 16 वर्षीय किशोरी, इलाके में शोक की लहर
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *