दुद्धी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब तस्करी पर करारा प्रहार
सोनभद्र (जनवार्ता)! अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए दुद्धी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंग्रेज़ी शराब व बीयर की भारी खेप के साथ एक मारुति वैगनआर कार बरामद कर आबकारी माफिया को करारा संदेश दिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। बुधवार को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान गुप्ता मोड़, दुमहान पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बहदग्राम दुमहान के पास सड़क किनारे खड़ी दुर्घटनाग्रस्त वैगनआर कार की तलाशी ली।
तलाशी में कार से अवैध रूप से परिवहन की जा रही अंग्रेज़ी शराब और बीयर की बड़ी खेप बरामद हुई। बरामद बोतलों और केनों पर “For Sale in Madhya Pradesh Only” अंकित पाया गया, जिससे अंतरराज्यीय तस्करी की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए वाहन स्वामी अब्दुल कय्यूम अंसारी तथा अज्ञात चालक के विरुद्ध थाना दुद्धी पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। प्रकरण में अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई जारी है।

