गणतंत्र दिवस को लेकर ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान शुरू
वाराणसी (जनवार्ता) । गणतंत्र दिवस-2026 को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। इसी कड़ी में शनिवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन सहित जोन के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है। एडीजी मोर्डिया ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कम से कम अगले 48 घंटों तक ट्रेनों, प्लेटफॉर्मों और स्टेशन परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों, सामान और वस्तुओं की गहन जांच जारी रहेगी।
इस अभियान के दौरान जीआरपी की टीमों ने विभिन्न ट्रेनों में सवार यात्रियों की जांच की, संदिग्ध बैगों और पैकेटों की तलाशी ली गई तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस निरीक्षक और उपनिरीक्षकों की विशेष टीमें स्टेशनों पर तैनात की गई हैं।
एडीजी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर किसी भी तरह की सुरक्षा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे वाराणसी जोन में पुलिस टीमें गस्त बढ़ा रही हैं और आवश्यकता पड़ने पर ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले भी ऐसे अभियानों में जीआरपी ने कई संदिग्ध मामलों को पकड़ा है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। दिल्ली में मुख्य परेड के साथ ही विभिन्न राज्यों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह चेकिंग अभियान महत्वपूर्ण है।
यात्रीगण से अपील है कि वे सहयोग करें, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के बारे में तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित करें। सुरक्षा के लिए सभी सतर्क रहें, देश सुरक्षित रहे।

