प्राइमरी स्कूल मंडुवाडीह में 77वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने दी अनोखी प्रस्तुति
वाराणसी (जनवार्ता) : काशी विद्यापीठ स्थित प्राइमरी स्कूल मंडुवाडीह (अंग्रेजी माध्यम) में सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला संयोजक एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े विपिन चंद्र पाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य एवं नाटक जैसी रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। उपस्थित लोगों ने बच्चों की प्रतिभा की खुलकर प्रशंसा की।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता राय ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में देशभक्ति एवं सामुदायिक भावना को मजबूत करते हैं।
मुख्य अतिथि विपिन चंद्र पाल ने स्कूल की बिजली संबंधी समस्या को गंभीरता से लिया और घोषणा की कि वे जल्द ही विद्यालय को इनवर्टर प्रदान करेंगे, ताकि कक्षा कक्षों में अंधेरा न रहे और पढ़ाई सुचारु रूप से चल सके। इस घोषणा से उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
कार्यक्रम के समापन पर बच्चों एवं अभिभावकों के बीच मिष्ठान वितरित किए गए। इस अवसर पर नीलिमा सिन्हा, रश्मि सिंह, नीलम राय, विपिन कुमार गुप्ता, मुहम्मद सुहेल, रेखा यादव, वर्मा देवी, मधु सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समग्र रूप से, यह आयोजन देशभक्ति, उत्साह और सामुदायिक एकता का सुंदर उदाहरण साबित हुआ, जिसने स्कूल के परिसर को गणतंत्र दिवस के जश्न से रंगीन कर दिया।

