सोनभद्र : सीओ की सरकारी गाड़ी ने महिला को रौंदा
अधिकारी और ड्राइवर घायल
सोनभद्र (जनवार्ता)। सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में मुर्धवा मोड़ के पास सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पिपरी के सर्किल ऑफिसर (सीओ) की सरकारी बोलेरो ने एक पैदल महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सीओ, उनका ड्राइवर और गनर गंभीर रूप से घायल हो गए।


मृतका की पहचान रॉबर्ट्सगंज की रहने वाली अस्पताली देवी (55) के रूप में हुई है। वह अपने पति कमलेश सिंह को खाना देने जा रही थीं। उनके पति खाड़पाथर क्षेत्र में एक होटल में काम करते हैं, जो उनके किराए के घर से करीब 500 मीटर दूर है। महिला पैदल ही खाना लेकर जा रही थीं, तभी सामने से आ रहे डंपर को बचाने के चक्कर में सीओ की बोलेरो अनियंत्रित हो गई और उसने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो सड़क किनारे करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गई।
हादसे में सीओ हर्ष पांडेय के सिर में गंभीर चोट आई है। उनका ड्राइवर अवधेश और गनर दिलीप भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहले हिंडालको चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर सीओ और ड्राइवर को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। गनर का इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर के समय हुआ, जब सीओ की गाड़ी तेज रफ्तार में थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि डंपर को बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। हादसे के बाद एएसपी भी अस्पताल पहुंचे और घायल सीओ का हालचाल लिया।
यह घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि एक सरकारी अधिकारी की गाड़ी से हुई इस दुर्घटना में एक निर्दोष महिला की जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

