बहराइच :  पेड़ से टकराई कारतीन युवकों की गई जान

बहराइच :  पेड़ से टकराई कारतीन युवकों की गई जान

बहराइच (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने तीन परिवारों को सूना कर दिया। फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर समेत तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी युवक उत्तराखंड के प्रसिद्ध कैंचीधाम (बाबा नीम करौली बाबा के मंदिर) के दर्शन करने जा रहे थे।

rajeshswari

पुलिस के अनुसार, हादसा सोमवार सुबह करीब 4 बजे मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा-लखीमपुर रोड पर सेमरहना गांव के पास हुआ। बलरामपुर जिले के धुसाह इलाके के रहने वाले अभिषेक शुक्ला (25) श्रीराम फाइनेंस में ब्रांच मैनेजर थे। वे अपने दोस्तों दीपू वर्मा (18), निवासी सिविल लाइन, नीतीश सिंह (19), निवासी अलीनगर, अजय शर्मा और लवकुश शर्मा के साथ रविवार देर शाम वैगनआर कार (यूपी 47 यू 2214) से कैंचीधाम के लिए निकले थे।

सुबह करीब 4 बजे कार अचानक बेकाबू हो गई और हाईवे किनारे एक पेड़ से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और छत चेसिस से अलग होकर उड़ गई। सभी यात्री कार की सीटों में फंस गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची मोतीपुर थाना पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और उन्हें एम्बुलेंस से मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अभिषेक शुक्ला, दीपू वर्मा और नीतीश सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायल अजय शर्मा और लवकुश शर्मा को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

इसे भी पढ़े   बिना पंजीकरण के चल रहे चार अस्पताल सील

अभिषेक शुक्ला के पिता सदानंद शुक्ला सर्व यूपी ग्रामीण बैंक से क्लर्क के पद से रिटायर हैं। दीपू वर्मा के पिता दिनेश वर्मा खेती-किसानी करते हैं। नीतीश सिंह के पिता मनोज सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है। घायल अजय शर्मा के पिता की भी मौत हो चुकी है और वे भाई बलराम के साथ रेस्टोरेंट संभालते थे।

पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और संभवतः नींद आने को मुख्य कारण माना जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *