मदरसा खानम जान में उत्साहपूर्ण ढंग से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
वाराणसी ( जनवार्ता): अर्दली बाजार स्थित प्रसिद्ध मदरसा खानम जान में पूरे जोश और अकीदत के साथ गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया गया। मदरसा के संस्थापक शहाबुद्दीन लोदी के संयोजन में आयोजित इस भव्य समारोह में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया तथा विभिन्न देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा माहौल जश्न के रंग में रंग गया।

अतिथियों का स्वागत मदरसा संस्थापक शहाबुद्दीन लोदी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया, जबकि मदरसा प्रबंधन के दानिश शहाब ने अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
धन्यवाद ज्ञापन इरफान यासमीन ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव हसन मेंहदी कब्बन एवं नमिता श्रीवास्तव ने बखूबी संभाला।
विशिष्ट अतिथियों में अजय सिंह, विजय शंकर पांडेय, अभय सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश यादव, मोहम्मद तय्यब, एमिस रिज़वी, मोहम्मद नसीम और राम अवतार प्रजापति का विशेष योगदान रहा।
यह समारोह सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता का जीता-जागता उदाहरण बना, जहां मदरसा के बच्चे पूरे उत्साह से भारत माता की जयकार लगाते नजर आए। ऐसे आयोजन देश की विविधता में एकता की मिसाल पेश करते हैं।

