मैनपुरी में घर में घुसकर बदमाशों ने मारी दंपति को गोली
घर का मेन गेट बंद कर हुए फरार
मैनपुरी (जनवार्ता)। जनपद मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलापुर गांव में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पति-पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और वारदात के बाद घर का मुख्य गेट बंद कर फरार हो गए। मृत दंपती के छोटे बेटे की 18 फरवरी को शादी तय थी, जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया है।
मंगलवार सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर ग्रामीणों को शक हुआ। ग्रामीण दीवार पर चढ़कर अंदर झांके तो आंगन में खून फैला देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मेन गेट को धक्का देकर खोला। अंदर महिला की लाश चारपाई पर खून से लथपथ पड़ी थी, जबकि पति का शव आंगन में तख्त पर मिला। घर का सामान बिखरा हुआ था।
मृतकों की पहचान फूलापुर गांव निवासी महेश चंद्र शाक्य (63) और उनकी पत्नी अनीता देवी (60) के रूप में हुई है। दोनों करीब 2000 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल के पक्के मकान में रहते थे। महेश के दो बेटे ललित और अंकित नोएडा में रहकर कैब चलाते हैं।
मृतक के भाई राम लखन ने बताया कि देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। सोते समय दोनों के माथे पर सटाकर गोली मारी गई। किसी ने फायरिंग की आवाज नहीं सुनी। घटना के समय घर में केवल भाई-भाभी ही मौजूद थे। शादी की तैयारियां चल रही थीं और बहू के लिए जेवर भी खरीदे जा चुके थे। कुछ शादी का सामान गायब मिला है, जिससे लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास और क्षेत्राधिकारी अजय चौहान मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री प्रेम सिंह शाक्य भी मौके पर पहुंचे और घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।
एसपी ने बताया कि दोनों की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। मामले की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।


