कंबल वितरण कार्यक्रम में बोले आयुष मंत्री— कोई गरीब योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा
वाराणसी (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि मोदी–योगी सरकार भेदभाव रहित समाज की स्थापना के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। सरकार की नीतियाँ और योजनाएँ सर्वसमाज के हित को ध्यान में रखकर लागू की जा रही हैं। जिससे शोषित, वंचित और जरूरतमंद वर्गों का वास्तविक उत्थान सुनिश्चित हुआ है।


यह मंगलवार को सिगरा माधोपुर स्थित सेवा बस्ती में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए। आयुष मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने जाति और वर्ग की राजनीति की। जबकि वर्तमान सरकार ने अगड़ा–पिछड़ा से ऊपर उठकर हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला और पेंशन योजनाओं से गरीबों को सम्मान, सुरक्षा और सुविधा मिली है और सेवा, सुशासन और संवेदनशीलता भाजपा सरकार की पहचान है। कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम सरकार की मानवीय सोच और सामाजिक दायित्व को दर्शाते हैं।
इस अवसर पर संजय मिश्रा, गौरव राठी, सिंधु सोनकर, महंत गोविंद दास शास्त्री, सुनील मिश्रा, अवध नारायण राय सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

