कुत्ते को फांसी पर लटकाया,बीमार था इसलिए मालिक ने युवकों से हत्या करा दी

कुत्ते को फांसी पर लटकाया,बीमार था इसलिए मालिक ने युवकों से हत्या करा दी
ख़बर को शेयर करे

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दो युवकों ने एक कुत्ते को फांसी के फंदे से लटकाकर मार डाला। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को युवकों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। घटना लोनी इलाके के पास ट्रॉनिका सिटी की बताई जा रही है।

वायरल वीडियो 33 सेकेंड का है। क्लिप में दिख रहा है कि दो शख्स एक कुत्ते को जंजीर से बांधकर फांसी के फंदे पर लटका रहे हैं। इस बीच एक व्यक्ति आता है और दोनों युवकों से बात करता है। जब युवकों को लगता है कि कुत्ते का दम घुट गया है तो वह आराम से खड़े होकर बात करने लग जाते हैं।

3 महीने पुराना वीडियो…
बीते एक दिन से वायरल हो रहा यह वीडियो लगभग तीन महीने पुराना है। यह मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिस कुत्ते को फंदे पर लटकाया गया, उससे गांव के लोग परेशान थे। गांव के ही सुमित ने बताया कि कुत्ता बच्चों, बुजुर्गों सहित कई लोगों को काट चुका था। उसे कोई बीमारी हो गई थी, जिसके बाद वह पागल सा हो गया था। इसके बाद युवकों ने मिलकर उसे मारने का प्लान बनाया था।

कुत्ता मालिक पर पशु क्रूरता एक्ट में केस दर्ज
गाजियाबाद के SP देहात ईरज राजा ने कहा, “ये थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र का वीडियो है। सोशल मीडिया के जरिए इसका संज्ञान लिया गया है। पड़ताल में वीडियो सही निकला, कुछ पुराना जरूर है। उसके मालिक ने बताया कि कुत्ता बीमार था, इसलिए ऐसा किया, लेकिन ये एक संगीन अपराध है, जिस तरह से बेजुबान जानवर को मारा गया है। कुत्ता मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।”

इसे भी पढ़े   ओमप्रकाश राजभर बोले, सपा से लोग नाराज ही नहीं बल्कि नफरत करते हैं, नहीं दे रहे समर्थन

पालतू कुत्ते ने काटा तो मालिक पर लगेगा 10 हजार जुर्माना
आए दिन कुत्तों के काटने की शिकायत मिल रही है। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने ऐनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुपालन में पॉलिसी तैयार की है।

31 मार्च 2023 तक NPRA के जरिए नोएडा में डॉग और बिल्ली दोनों का रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
पालतू डॉग का स्ट्रेलाइजेशन और एंटीरेबीज वैक्सीनेशन कराना होगा। ऐसा नहीं कराने पर प्रतिमाह 2000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
कुत्ते के काटने या कोई अप्रिय घटना घटने पर मालिक को 10 हजार रुपए जुर्माना, घायल का पूरा इलाज कराना होगा।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *