फैमिली के साथ देखने की ना करें भूल,इन फिल्मों में दिखाए गए हद से ज्यादा बोल्ड सीन्स
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों में लव, रोमांस और धोखा पर कई फिल्में बनी हैं। कुछ फिल्मों में हदों को ध्यान में रखते हुए सीन्स दिए गए हैं तो कुछ में मर्यादाएं तोड़कर भरपूर बोल्ड सीन्स दिए गए। कई फिल्मों की रिलीज से पहले कटनी और छटनी सेंसर बोर्ड ने भी कर दी लेकिन जबसे ओटीटी आया है, एक बार फिर से बोल्ड कंटेंट की भरमार हो गई है। अगर आप भी बोल्ड सीन्स से भरपूर फिल्में देखने का मन बना रहे हैं तो यहां मौजूद लिस्ट पर एक बार नजर जरूर डाल सकते हैं।
पार्चड-यह हिंदी सिनेमा की सबसे बोल्ड मानी जाने वाली फिल्मों में से एक है। पार्चड में भरपूर बोल्ड सीन्स दिए गए हैं। फिल्म में घरेलू हिंसा से लेकर एक्स्ट्रा मैरिटल सब मुद्दों पर बात की गई है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
साहब, बीवी और गैंगस्टर- इस फिल्म में सत्ता को पाने के लिए हर तरह का तरीका अपनाए जाता दिखाया गया है। फिल्म में भरपूर बोल्ड सीन्स दिए गए हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर स्ट्रीम हो रही है।
बीए पास- बोल्डनेस की सभी हदों को पार करती फिल्म बीए पास परिवार के साथ बिल्कुल भी देखने की गलती ना करें। इस फिल्म में हर थोड़ी-थोड़ी देर में इंटीमेट सीन्स हैं,इस फिल्म के तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं। इस फिल्म को फिल्मीबॉक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
जहर-इमरान हाशमी की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक जहर है। इस फिल्म में इमरान और उदिता गोस्वामी के भरपूर बोल्ड सीन्स हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।