सेंसेक्स ने रचा इतिहास,63,000 के आंकड़े के ऊपर हुआ बंद
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में फिर से इतिहास रच दिया है। बीएसई सेंसेक्स पहली बार 63,000 के रिकॉर्ड आंकड़े को पार कर गया। एनएसई का निफ्टी भी 19,000 की ओर तेजी से बढ़ता जा रहा है। बाजार में घरेलू से लेकर विदेशी निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी के चलते शानदार तेजी देखने को मिली। और आज का कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 418 अंकों के उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई 63,100 पर बंद हुआ है। तो निफ्टी 140 अंकों की तेजी के साथ 18,758 अंकों पर क्लोज हुआ है।
सेक्टर का हाल
बाजार में सरकारी बैंक के इंडेक्स को छोड़ दें तो सभी सेक्टर के शेयर में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। बैंकिंग,ऑटो,आईटी,फार्मा,एफएमसीजी, मेटल्स,रियल एस्टेट, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। किरिट पारिख कमिटी की सिफारिशों का असर गैस कंपनियों के शेयर पर देखने को मिला है। मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी शानदार उछाल देखने को मिला है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 शेयर तेजी के साथ तो 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में 42 शेयर तेजी के साथ तो केवल 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए। BSE Sensex पर 3602 शेयरों की जो ट्रेडिंग हुई है उसमें 2070 शेयर तेजी के साथ तो 1429 शेयर गिरकर बंद हुए हैं।