इस कंपनी ने पिछले दो साल में अपने निवेशकों को दिया 300 फीसदी का तगड़ा रिटर्न
नई दिल्ली। शेयर मार्केटमें पैसे निवेश करना बेहद रिस्की होता है,लेकिन कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जिसमें निवेश करके आप छोटी अवधि में ही अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। जो स्टॉक्स अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देते हैं उन्हें मल्टीबैगर स्टॉक कहा जाता है। आज हम आपको ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. यह स्टॉक है(SIL)। इस शेयर ने केवल 2 साल की अवधि में 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
यह कंपनी अलग-अलग तरह के विस्फोटकों का निर्माण करते हैं। इन विस्फोटकों का यूज कंस्ट्रक्शन,किसी बिल्डिंग को हटाने आदि के काम के लिए किया जाता है। यह कंपनी इंडस्ट्रियल विस्फोटक को पैकेज और बल्क दोनों तरह से बनाया जाता है। इसके साथ ही यह कंपनी ड्रोन,सैन्य विस्फोटक, बम और हथियार आदि को भी बनाती है।
अपने इन्वेस्टर्स को दिया तगड़ा रिटर्न-
सोलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। आज की बात करें तो सोलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक्स 4020.85 रुपये पर बंद हुआ है। वहीं पिछले 2 सालों में कंपनी ने करीब 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। साल 2020 की बात करें तो कंपनी के शेयर्स 1054.81 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। ऐसे में केवल दो साल की छोटी अवधि में ही इस शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है।
तकनीकी चार्ट पर भी दिख रही मजबूती
सोलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के शेयरों का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में उच्चतम स्तर 4,269.40 रहा है। वहीं सबसे कम स्तर कंपनी का 2,160.05 रुपये रहा है। आज यानी 1 दिसंबर 2022 इस कंपनी के शेयर्स 4059.20 रुपये पर बंद हुए हैं। यह कंपनी मुख्यतः ऐसे विस्फोटक बनाती है जो इंडस्ट्री के काम में आती है। खनन, पहाड़ तोड़कर सड़क बनाने आदि जैसे कामों के लिए विस्फोटक की जरूरत पड़ती है। इसके साथ ही यह डिफेंस सेक्टर में भी काम करती है। बता दें कि कंपनी की तिमाही के नतीजे भी बहुत अच्छे रहे हैं।