चौकी में घुसकर पुलिसवालों पर फायरिंग,इसमें एक पुलिस का फालोअर,पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी
बरेली। यूपी के बरेली में बड़ी वारदात हो गई है। यहां बदमाशों ने पुलिस चौकी के अंदर घुसकर पुलिसवालों पर ही फायरिंग कर दी। हमले में एक सिपाही जख्मी हो गया,जबकि दो ने भागकर अपनी अपनी जान बचाई। चौकी के अंदर हुई इस वारदात के बाद बरेली से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया। STF, SOG के साथ ही सीनियर पुलिस अफसरों की टीम को बदमाशों का पता करने के लिए लगा दिया। खुद ADG मौके पर पहुंच गए। पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी गई।
10 घंटे बाद बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों को गोली लगी
हालांकि, 10 घंटे बाद ही दोनों बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। एक सिपाही आमिर भी इस मुठभेड़ में घायल हुआ है। मुठभेड़ ठिरिया इलाके में हुई है। बदमाशों की पहचान यशपाल और विकास के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि यशपाल पुलिस डिपार्टमेंट में फालोअर हैं। वो पुलिस लाइन में ही अटैच था।
बाइक पर बदमाश आए, एक ही अंदर गया
पूरी वारदात बरेली की नकटिया पुलिस चौकी की है। शुक्रवार रात 8 बजे बाइक से यशपाल और विकास पहुंचे। बाइक को गेट के बाहर खड़ा कर दिया और विकास बाइक पर ही बैठा रहा। यशपाल उतर कर चौकी के अंदर गया। वो नशे में धुत था। अंदर पहुंचा तो वहां पर 3 सिपाही बैठे थे। यशपाल ने एक सिपाही से पूछा कि दरोगा जी कहां हैं? लड़खड़ाती आवाज में बदमाश ने पूछा तो सिपाही विशाल कुमार ने कहा कि नशे में हो क्या? क्या काम है दरोगा जी से? इतनी पीकर कहां से आया है?
कमर से तमंचा निकालकर सीधे फायर किया
सिपाही के यह कहने पर यशपाल चौकी के बाहर आ गया। बमुश्किल 40-50 सेकंड बाद वह फिर चौकी के कमरे में पहुंच गया। उसने कमर से तमंचा निकाला। सिपाही विशाल, यशपाल को गोली मत चलाओ ही कहता रहा। इतने में ही बदमाश ने विशाल पर फायरिंग कर दी। बुलेट कमरे में रखी लोहे की अलमारी से टकराई और फिर विशाल की कमर के हिस्से को रगड़ती हुई निकल गई। जख्म से विशाल चिल्लाने लगा। तब तक बदमाश बाहर आया और बाइक में बैठकर अपने साथी के साथ फरार हो गया।
सूचना मिलते ही हड़कंप, सभी सीनियर अफसर पहुंचे
चौकी पर हमले की खबर मिलते ही बरेली से लेकर लखनऊ तक फोन घनघना गए। SSP समेत सीनियर पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। चौकी पर फायरिंग से पूरे इलाके के लोग घबरा गए। आसपास के व्यापारी दुकान बंद करके डर के मारे भाग गए। पुलिस ने तुरंत सभी व्यापारियों की दुकान खुलवाई। चौकी और उसके आसपास लगे हुए CCTV चेक किए। इनमें बदमाश फायरिंग के बाद भागते हुए नजर आ रहे हैं।
घेराबंदी देख बदमाशों ने गोली चलाई
तुरंत पूरे जिले की नाकाबंदी करवाई गई। क्योंकि, शाहजहांपुर-बरेली हाईवे पर ही है। ऐसे में CCTV फुटेज और बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की। 5 टीमों को बदमाशों को पकड़ने के लिए बॉर्डर एरिया पर एक्टिव किया गया था। चौकी इंचार्ज नकटिया सेक्टर रोड ठिरिया पर चैकिंग की जा रही थी। पुलिस की कहानी कुछ ऐसी है कि चैकिंग के दौरान बाइक पर 2 व्यक्ति सवार दिखे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने बाइक तेज गति से पालपुर कमालपुर होते हुए फरीदपुर रोड से क्यारा की तरफ भगा दी।
कैंट पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें सिपाही आमिर घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायलों की पहचान विकास और यशपाल के रूप मे हुई है।
पूछताछ में खुला राज
सिपाही के बोलने का तरीका यशपाल को पसंद नहीं आया
पुलिस के फालोअर ने आखिरी चौकी पर घुसकर हमला क्यों किया? इस सवाल का जवाब पूछताछ में सामने आया। चौकी के दरोगा दीपक कुमार हैं। वारदात के वक्त वह गश्त पर निकले थे। बदमाश ने सबसे पहले दरोगा के होने के बारे में पूछा। फिर फायरिंग की? दरअसल, यशपाल ने शराब पी थी। उसको सिपाही विशाल के बात करने का तरीका पसंद नहीं आया। इसलिए उसने गोली चला दी।
SSP ने कहा कि फालोअर और उसके साथी के खिलाफ एफआईआर लिखी जा रही है।