खेत में लगाए गए करंटयुक्त तार के चपेट में आने से अधेड़ की मौत

खेत में लगाए गए करंटयुक्त तार के चपेट में आने से अधेड़ की मौत
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में जानवरों से बचाने के लिए लगाए गए खेत में करंट के तार की चपेट में आने से (निदौरा) उदयपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के निदौरा (उदयपुर) निवासी पोल्हावन पटेल(52) पुत्र कतवारू रविवार की सुबह करीब 5:00 बजे उठकर रोज की तरह टहलने के लिए निकले हुए थे। घर के पास ही संजय पटेल पुत्र जगन्नाथ पटेल का खेत है, जिसमें संजय पटेल ने छुट्टा पशुओ से बचाव के लिए एक तार से घेराबंदी किया हुआ है जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित किया जाता है, टहलकर घर वापस जाते समय इसी विद्युत तार के चपेट में आ जाने से पोल्हावन पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। पास के बगीचे में बैठे कुछ युवक बचाने के लिए दौड़े लेकिन झटका खाने के बाद वह भी पीछे हट गए। अंततः संजय पटेल को सूचित कर कनेक्शन कटवा कर पोल्हावन पटेल को बाहर निकाला गया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन और क्षेत्रवासी उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार मृतक पिछले कुछ वर्षों से लकवा से पीड़ित थे लेकिन अब काफी सुधार हो चुका था इसलिए सुबह टहलने निकलते थे। मृतक के बेटे दीप नारायण ने आरोप लगाया है की बार-बार मेरे और गांववासियों के मना करने के बावजूद भी संजय पटेल खेत में करंट प्रवाहित करते थे जिसके कारण आज इतनी बड़ी घटना हुई। मृतक को दो बेटे और बेटी हैं। अभी किसी का शादी नहीं हुआ था। मृतक के बड़े बेटे दीप नारायण पटेल के तहरीर के आधार पर चोलापुर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष चोलापुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़े   10वीं की छात्रा से 4 युवकों ने किया गैंगरेप,जंगल में वारदात को दिया अंजाम

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *