बंधी में डूबने से मासूम की मौत
सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारी के टोला खैराही में बीते शनिवार को बंधे में डूबने से एक मासूम की मौत हो गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत पनारी के टोला खैराही निवासी अन्नू उम्र 2 वर्ष पुत्री कंचन गौड अपने घर के समीप खेल रही थी।खेलते-खेलते वह अचानक बंधा के समीप पहुच गयी।जहां वह बंधे में गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गयी।कुछ देर बाद जब वह घर नही पहुची तो परेशान परिजन बंधे के समीप देखा था तो उतराया शव देखकर चीख पुकार मच गई।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के पश्चात पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।