जनपद में 7 मई से नामांकन के सातवे दिन समझदार पार्टी सहित कुल 7 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल
मऊ (जनवार्ता)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत 70 घोसी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सातवें चरण में होने वाले मतदान हेतु 7 मई से नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन दाखिल का कार्यक्रम प्रारंभ है। जिसके अंतर्गत सोमवार को नामांकन के सातवें दिन कुल 3 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जिसमें सौदागर अली निर्दल राजीव कुमार सिंह निर्दल एवं राम बचन सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी हेतु नामांकन पत्र क्रय किया गया। इसके अलावा आज नामांकन के सातवें दिन 7 प्रत्याशी जिसमें रोली गुप्ता अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी दो सेट में, बद्रीनाथ निर्दल पार्टी तीन सेट में, वीरेंद्र नाथ राम राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी एक सेट में, सतीश चंद्र समझदार पार्टी एक सेट में, ईश्वर दयाल सिंह भारतीय सबका दल पार्टी एक सेट में, हसरतुल्लाह लोक जन समाज पार्टीएक सेट एवं पंकज मौर्या ने राष्ट्रीय उदय पार्टी से तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसके अलावा बालकृष्ण चौहान बहुजन समाज पार्टी से पूर्व में एक सेट तथा सोमवार को दो सेट कुल तीन सेट में, विजय कुमार सोशलिस्ट कम्युनिटी सेंटर आफ इंडिया पूर्व में एक सेट एवं दो सेट कुल तीन सेट में, राजेंद्र राम निर्दल पार्टी से पूर्व में तीन सेट तथा आज एक सेट कुल चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।