नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग अपहृता पूर्व में सकुशल बरामद
भदोही। भदोही के थाना औराई क्षेत्र के अंतर्गत वादी मुकदमा की 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटना की सूचना पर दिनांक 24.08.2024 को मु0अ0सं0-190/2024 धारा-137(2) भारतीय दंड संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई।पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन द्वारा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन, मेडिकल परीक्षण और पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई। इसके चलते अभियोग में धारा-87/64 भा0दं0सं0 तथा 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई।आज दिनांक 17.12.2024 को स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र दूबे पुत्र स्व. ब्रह्मदेव दूबे, निवासी हरीनारायणपुर, थाना औराई, जनपद भदोही, उम्र लगभग 26 वर्ष को घोसिया हवाई पट्टी के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को संबंधित माननीय न्यायालय भेजा गया।