राजस्थान में 60 हजार करोड़ का निवेश करेंगे अडाणी:गहलोत का वेदांता के चेयरमैन को चिप इंडस्ट्री के लिए न्योता

राजस्थान में 60 हजार करोड़ का निवेश करेंगे अडाणी:गहलोत का वेदांता के चेयरमैन को चिप इंडस्ट्री के लिए न्योता
ख़बर को शेयर करे

जयपुर। राजस्थान में इंडस्ट्री और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट’ शुरू हो गई है। इस समिट में दुनिया के करीब 3 हजार से ज्यादा उद्योगपति-बिजनेसमैन शामिल हो रहे हैं। दो दिन तक आयोजित होने वाले इस मेगा बिजनेस इवेंट में शामिल होने के लिए अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल भी पहुंचे।

समिट उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि- हमारे राजस्थान में अकाल सूखे पड़ते थे, अब हमारे उद्योगपति छाए हुए हैं। उन्होंने वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल को राजस्थान में सेमीकंडक्टर चिप की इंडस्ट्री लगाने के लिए भी निमंत्रित किया।

सीएम ने कहा- गौतम भाई को दुनिया के दूसरे नंबर का अमीर बनने की बधाई। समिट में गौतम अडाणी ने राजस्थान में 60 हजार करोड़ के इंवेस्टमेंट का ऐलान किया।

इससे पहले समिट में टाटा पावर ने राजस्थान में बड़े निवेश की घोषणा की। कंपनी के सीईओ प्रवीर सिन्हा ने कि राजस्थान में आने कुछ सालों में दस हजार पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। उन्होंने कि प्रदेश के सभी हाईवे पर इस तरह के स्टेशन देखने को मिलेंगे। सिन्हा ने कहा कि टाटा पावर ने राजस्थान में 5000 मेगावॉट के लिए निवेश किया है।

वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने इन्वेस्टर समिट के कहा कि राजस्थान की चर्चा कनाडा में भी है। कनाडा में केवल छह महीने ही माइंस में काम हो सकता है क्योंकि बर्फबारी की वजह से छह महीने खानें बंद करनी होती हैं। वहीं, राजस्थान में हर समय माइंस चालू रहती हैं इसलिए यहां ज्यादा संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यहां तेल-गैस भरा हुआ है।

इसे भी पढ़े   सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई अब होगा लाइव,घर बैठे ही देख पाएंगे दलीलें

वहीं, गौतम अडाणी ने कहा कि हमने राजस्थान में 35 हजार करोड़ का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि यहां हमारा 10 हजार मेगावॉट का सोलर पार्क शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर वर्ल्ड क्लास सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। ग्रीन हाइड्रोजन जनरेट करने की दिशा में अडाणी समूह राजस्थान के थार डेजर्ट में काम करेगा। अडाणी ने उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम और दो मेडिकल काॅलेज बनाने की भी घोषणा की।

एक लाख करोड़ की चिप इंडस्ट्री के लिए झगड़ा-मुख्यमंत्री
इन्वेस्ट राजस्थान समिट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वेदांता के अनिल अग्रवाल से कहा कि- आपको राजस्थान की हमेशा चिंता रहती है। सेमीकंडक्टर की एक लाख करोड़ की इंडस्ट्री के लिए महाराष्ट्र और गुजरात का झगड़ा है तो आप सेमीकंडक्टर चिप की इंडस्ट्री राजस्थान में लगाइए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में मोदीजी ने खूब वाइब्रेंट समिट किए थे, लेकिन वहां भी 15 से 20 फीसदी ही एमओयू का निवेश ही धरातल पर उतर पाता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान से निकले उद्योगपति घराने देश में छाए हुए हैं।

सीतापुरा के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने इस समिट की शुरुआत की। सरकार का दावा है कि इन्वेस्टमेंट प्रपोजल और MOU धरातल पर उतरेंगे, तो प्रदेश में 11 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। समिट से पहले ही इन्वेस्टर आउटरीच प्रोग्राम के तहत 10.44 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल साइन हो चुके हैं।

समिट में 12 देशों से प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लेने आए हैं। समिट को आज कई उद्योगपति संबोधित करेंगे। समिट में 39 देशों से प्रवासी राजस्थानी ऑनलाइन जुड़ेंगे।

इसे भी पढ़े   मेकअप करते-करते डांस करने लगीं मलाइका

इनका भी संबोधन
JECC के रणथंभौर हॉल में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, बजाज फिनसर्व के एमडी संजीव बजाज, नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन सीके बिरला का संबोधन होगा।

वहीं,डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के चेयरमैन अजय एस श्रीराम, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के एमडी एंड सीईओ डॉ. अनीष शाह, दी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के सीईओ डॉ प्रवीर सिन्हा, सेंट गोबेन इंडिया के चेयरमैन बी संथानम, वॉल्वो ग्रुप के कमल बाली, ITC के संजीव पुरी भी इंवेस्टमेंट और इंडस्ट्री ग्रोथ को लेकर अपनी बात रखेंगे।

CM लॉन्च करेंगे RIPS-2022
CM गहलोत गहलोत और राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने इंडस्ट्रियल यूनिट, नए इंडस्ट्रियल एरिया का उद्घाटन और राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम-2022 (रिप्स-2022) लॉन्च की।

JECC परिसर में ही जस्टिस दलवीर भंडारी,जस्टिस आरएम लोढ़ा,एलएन मित्तल,शीन काफ निजाम,अनिल अग्रवाल और केसी मालू को राजस्थान रत्त्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *