मिर्जापुर : बच्ची को घर में अकेले पाकर टीचर ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र जहां पर 12 अप्रैल 2022 को घर पर कोचिंग पढ़ाने के लिए पहुंचे टीचर अलोपी शंकर शुक्ला ने ट्यूशन पढ़ने वाली छात्रा के साथ रेप किया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. पीड़ित लड़की की उम्र महज 10 है. वह चौथी क्लास की छात्रा है. परिजनों ने उसे पढ़ाने के लिए आरोपी टीचर को रखा था. वहीं, पीड़ित लड़की की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने 15 अप्रैल 2022 को लालगंज थाने में तहरीर दे कर घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी टीचर अलोपी शंकर मिश्रा को खजुरी बाईपास चौराहे से अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक महेश अत्रि के मुताबिक, आरोपी अलोपी शंकर शुक्ला मूल रूप से भदोही का निवासी है. फिलहाल वह लालगंज में रहता है. यहीं पर वह गांव के घरों में जाकर ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था. घटना के बाद से ही वह फरार हो गया था. यह घटना 12 अप्रैल की है, जोकि तीन दिन बाद सामने आई है. आरोपी ट्यूशन टीचर है. वह बच्ची को ट्यूशन पढ़ाता था. उसकी ओर से घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी अलोपी शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.