मोबाइल-इंटरनेट के बाद EV की दुनिया में तहलका मचाने को तैयार Jio,Ola और ether की बढ़ेगी टेंशन

मोबाइल-इंटरनेट के बाद EV की दुनिया में तहलका मचाने को तैयार Jio,Ola और ether की बढ़ेगी टेंशन
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। सस्ते मोबाइल और इंटरनेट डेटा के बाद जियो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में तहलका मचाने की तैयारी में है। दरअसल पिछले कुछ साल में भारत में इलेट्रिक्ट वाहन की डिमांड बढ़ी हैं, जो स्मार्टफोन से कनेक्टेड रहते हैं। ऐसे में जियो की ओर से स्मार्ट डिजिटल कलस्टर लॉन्च किया गया है, जो एक मेड इन इंडिया डिजिटल कलस्टर है।

Ola Ether की बढ़ेगी टेंशन
जियो की ओर से 4G एंड्रॉइड कलस्टर और स्मार्ट मॉड्यूल को लॉन्च किया गया है, जिसे दोपहिया वाहनों में लगाया जाएगा। इसके लिए जियो थिंग्स ने मीडियाटेक के साथ साझेदारी की गई है। जियो के इस दांव से दोपहिया यानी टू-व्हीलर मार्केट और खासकर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कैटेगरी में हलचल मच सकती है। इससे Ola और ether कंपनियों की टेंशन बढ़ सकती है। जियो थिंग्स लिमिटेड एंड-टू-एंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स सॉल्युशन्स देने वाली और जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है।

उठा पाएंगे लुत्फ
जियो ग्राहक Jio ऑटोमोटिव ऐप सूट की मदद से Jio Voice Assistant, JioSaavn, JioPages, JioXploR जैसी सर्विस का लुत्फ उठा पाएंगे। जियो थिंग्स का स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर AvniOS पर बेस्ड है। स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर और ऑपरेटिंग सिस्टम रियल टाइम डेटा एनालिटिक्स करता है। वाहन पर बेहतर कंट्रोल के लिए इसमें शानदार इंटरफेस है साथ ही ईज़ी कंट्रोल के लिए वॉयस की भी पहचान करता है।

क्या है डिजिटल कलस्टर?
डिजिटल कलस्टर को इलेक्ट्रिक वाहन का फेस कह सकते हैं, जहां आपको वाहन स्पीड, गियर समेत सारी जानकारी मिलती है। स्मार्ट डिजिटल कलस्टर इससे एक कदम आगे होते हैं। इसमें यूजर्स को वॉइस कॉलिंग के साथ 4G कनेक्टिविटी और मैप की सुविधा मिलती है। साथ ही म्यूजिक और अन्य तमात तरह की डिजिटल सुविधाएं मिलती हैं। आज के वक्त में स्मार्ट डिजिटल कलस्टर की डिमांड बढ़ी हैं, जिसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में लगाया जाता है।

इसे भी पढ़े   वाराणसी का बदला मौसम, गिरा पारा0

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *